Google Chrome :- दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे है Google
Chrome के बारे में, Google Chrome एक Popular Internet Browser है| ब्राउज़र यानी
एक ऐसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेर जो इन्टरनेट से Connectivity स्थापित करता है और आपके द्वारा दी गयी सूचनाओं
को तारतम्य ढंग से दिखाता है| वैसे तो इन्टरनेट से जुड़ने के लिए बहुत से ब्राउज़र पहले से ही उपलब्ध है, जैसे
–इन्टरनेट एक्स्प्लोरर ,माइक्रोसॉफ्ट Edge ,Mozilla Firefox ,ओपेरा आदि |
Google
Chrome अपनी विशेषताओं के लिए जाना जाता है |Google Chrome अपने पॉपुलर एक्सटेंशन
लिअब्रेरी के लिए सबसे लोकप्रिय ब्राउज़र है जिसके लिए ये सबसे बेस्ट माना जाता है
जैसे –Email Tracker, Ad blocker, Keyword lookup, Google Doc, Tube Buddy
आदि | Chrome अपने एक्सटेंशन के साथ साथ Chrome apps की व्यवस्था देता है जैसे
Google Sheet, Google Docs, Google Slide. आदि.
जब
आप कोई न्यू कंप्यूटर खरीदते है तो सबसे पहले Google Chrome इन्टरनेट Download
करना होता है इस प्रोग्राम को आप इन्टरनेट से फ्री में डाउनलोड कर सकते है| Chrome की विशेषताएं:-
1.
Google Chrome 46 भाषाओँ के साथ 2 सितम्बर 2008
को जारी किया गया| Google Chrome की सबसे
खास बात इसकी एप्लीकेशन परफोर्मेंस बेस्ट है इसके साथ साथ इसको बेहतर सुरक्षा और
स्थायित्व को ध्यान में रखकर बनाया गया है |
2.
Google क्रोम का उपयोग करने पर यह अन्य Browser की तरह
सीधे ही खाली Page नहीं खोलता जबकि
ब्राउज़र उपयोग करता द्वारा सबसे ज्यादा बार प्रयोग किये गये लास्ट कुछ पेजो का वह Thumbnails
दिखता है जिस पर click करने पर मनचाहे Page
पर जल्दी ही खुल जाता है|
3.
इसमें उपलब्ध ओमिनी बॉक्स का लाभ ये है है की
बिना google खोले ही Google में search कर सकते है| उदाहरण के लिए किसी टॉपिक को
search करने के लिए आप एड्रेस बार या ओमिनिबोक्स में केवल ताजमहल टाइप करने पर ही
वह इससे जुड़े पेजों को दर्शा डेटा है, और यदि किसी प्रकार की स्पेल्लिंग या
ग्राम्मेर मिस्टेक होने पर भी सही पतों पर पहुंचा देता है |
क्रेश Recovery :
Google का एक और मुख्य फीचर है क्रेश
रिकवरी इसकी खास बात यह है कि यदि किसी कारणवश आपका ब्राउज़र बंद हो जाता है| या
क्रेश हो जाता है, या system अचानक बंद हो
जाये तो ब्राउज़र को पुनः खोलने पर सिस्टम को रिस्टोर करने की सुविधा देता है और
जितने भी टैब अचानक बंद हुए है उन सभी को chrome रिस्टोर कर देता है |
इसके साथ साथ किसी वेबसाइट पर Online mock
test दे रहे है, और अचानक नेट कनेक्टिविटी बाधित हो जाये और आपका page इन्टरनेट से
बंद हो जाये तो आप chrome के page को रीलोड बटन पर क्लिक करे आपका पुनः उसी स्थान
से प्रारंभ हो जायेगा ध्यान रहे page को रीलोड करना है बंद करके ओपन नहीं करना है
|
ब्राउज़र का उपयोग कैसे करें
Chrome ब्राउज़र शरू करने से पहले हमें chrome
ब्राउज़र के विभिन्न तत्वों के बारे में जानना चाहिए |
टैब्स
टैब वेब ब्राउज़र का
एक महत्वपूर्ण हिस्सा है प्रत्येक टैब एक वेब एड्रेस को खोलने में मदद करता है यह
page के उपरी भाग में होता है साथ ही Ctrl+T
की सहायता से एक नया टैब की सहायता से नयी वेबसाइट में जा सकते है |
Menu
यह एक वर्टीकल डॉट्स के जैसा दिखाई डेटा है पूरा च्रोमेमेनु को
देखने के लिये इसपर क्लिक करे इसमें निम्न आप्शन शामिल है |
ü New Window
chrome
में आप एक साथ कई window पर कार्य कर सकते है यानि आफर कार्य को करने केलिए अलग अलग window चला सकते है|प्रतेक window में टैब का अपना एक सेट होगा नयी window को ओपन केलिए आप ctrl + N या
new window पर क्लिक करे |
ü Incognito to window
Incognito मोड chrome का एक प्राइवेट वर्शन है
यह एक अलग प्रकार की window और फीचर के साथ लांच होता है| incognito mode में
आपका google खाता नहीं होता है और यह आपके
पर्सनल इनफार्मेशन जैसे google पासवर्ड, history, बुकमार्क सेव नहीं करता है
| incognito के कारण यूजर के ip address लीक नहीं होता है जिससे सुरक्षा बढ़ जाती
है | कुछ वेबसाइट ऐसी भी है जिसे पहली बार कोई चीज को लोड करते हुए कम समय लगेगा,
फिर जितनी बार आएंगे समय बढ़ता
जायेगा|प्रत्येक साईट को सर्फ करने वाले के बारे में जानकरी उसके ip
address से मिलती है |
ü Bookmark
किसी भी साईट को दुबारा use करने के लिए आप उसे
बुकमार्क कर सकते है| आप जिस page पर है उसे बुकमार्क करने के लिए ओमिनी बॉक्स में
स्टोर आइकॉन पर क्लिक करे,या ctrl+ D का प्रयोग करके भी बुक मार्क कर सकते है |
ü History
History आपके देखे
गये पेजेज का एक रिकॉर्ड रखती है | इसकी सहायता से आप अपनी जरूरत की लिंक को पा
सकते है history पर जाने के लिए बस आपको तीन Vertical डॉट पर
क्लिक करे और history पर क्लिक करे यहाँ पर weak, month, और लास्ट year तक की
history मिल सकती है |
ü Download
Download में बाय डिफ़ॉल्ट वह सभी download फाइल जाती है आप chrome से download कस्टम सेटिंग चेंज कर सकते है |
हमें आशा है कि जानकारी आप सभी को पसंद आई होगी अगर जानकारी आप सभी को पसंद आई है तो अपने मित्रो के साथ शेयर करे |
आपका दिन शुभ हो |
0 टिप्पणियाँ