Travel

What is NEFT ? || National Electronic Fund Transfer (NEFT) || एन ई ऍफ़ टी क्या है ?

 What is NEFT ? || National Electronic Fund Transfer (NEFT)

National Electronic Fund Transfer (NEFT)

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफ़र

NEFT क्या है ?

नेशनल इलेक्ट्रानिक फण्ड ट्रांसफर (NEFT) भारत के सबसे प्रमुख इलेक्ट्रानिक फण्ड ट्रांसफर सिस्टम में से एक है नवम्बर 2005 में शुरू किया गया था एनईऍफ़टी एक सुविधा है जो  बैंक ग्राहकों को वन टू वन आधार पर आसनी से और सुरक्षित रुप से धन हस्तांतरण करने में सक्षम बनाता है यह इलेक्ट्रानिक संदेशो के माध्यम से किया जाता है / यह RTGS  (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) की तरह वास्तविक समय के आधार पर नहीं है यह एक “नेट” हस्तांतरण की सुविधा है जो प्रति घंटा बैचो में निष्पादित होती है जिसके परिणाम स्वरूप समय अन्तराल होता है / NEFT सुविधाए पुरे देश में 30,000 बैंक शाखाओ में उपलब्ध है और एक batch mode पर काम करती है /

How NEFT works?-एनईऍफ़टी कैसे कार्य करता है

क्या देश के सभी बैंक ब्रांच एनईऍफ़टी फंड ट्रांसफर के पार्ट है –

   NEFT फंड ट्रांसफर नेटवर्क का हिस्सा होने के लिए एक बैंक शाखा को NEFT सक्षम होना चाहिए NEFT में भाग लेने वाली बैंक वार शाखाओ की सूची भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाईट  पर प्रदान की गयी है /

Who can transfer funds using NEFT ?

जो NEFT का उपयोग करके फंड ट्रान्सफर कर सकते है ?

बैंक शाखा के साथ खाते रखने वाले व्यक्ति,फर्म या कार्पोरेट एनईऍफ़टी का उपयोग करके फंड ट्रासफर कर सकते है/ यह तक की ऐसे व्यक्ति जिनके पास बैंक खाता नहीं है (वांक-इन ग्राहकों)भी एनईऍफ़टी-सक्षम शाखाओ में एनईऍफ़टी का उपयोग करके धनराशि स्थान्तरित करने के निर्देश के साथ नकद जमा कर सकते है/ हालाँकि,ऐसे नकद प्रेषण अधिकतम 50,000रु.प्रति लेनदेन तक ही सिमित रहेंगे /ऐसे ग्राहकों को पूर्ण विवरण,टेलीफोन नंबर आदि NEFT सहित पूर्ण विवरण प्रस्तुत करना होता है| इस प्रकार बैंक खाता न होने पर भी धन हस्तांतरण लेनदेन आरम्भ करने के लिए मूल या रिमिटर की सुविधा मिलती है / 

Who can receive fund through the NEFT system?

जो एनईऍफ़टी प्रणाली के माध्यम से धन प्राप्त कर सकते है?

नेपाल बैंक शाखा के साथ खाते रखने वाले व्यक्ति,फर्म या कॉर्पोरेट एनईऍफ़टी प्रणाली के माध्यम से धन प्राप्त कर सकते है /इसलिए लाभार्थी के लिए देश में एनईऍफ़टी सक्षम गंतव्य बैंक शाखा के साथ खाता होना आवश्यक है/

एनईऍफ़टी प्रणाली भारत से नेपाल तक एकतरफा सीमा पार धन हस्तांतरण की सुविधा भी देता है /इसे इंडो-नेपाल रेमिटेंस फैसिलिटी स्कीम के रूप में जाना जाता है / भारत में किसी भी एनईऍफ़टी-सक्षम शाखाओ से एक धनराशि नेपाल में स्थानान्तरित  कर सकता है,भले ही में लाभार्थी नेपाल में बैंक शाखा के साथ खाता रखता हो या नहीं /लाभार्थी को नेपाली रूपए में धन प्राप्त होगा /

Is there any limit on the amount that could be transferred using NEFT

क्या एनईऍफ़टी का उपयोग करके हस्तांतरित की जा सकने वाली राशी की कोई सीमा है?

    कोई भी सीमा नहीं है-या तो न्यूनतम या अधिकतम-धनराशि जो एनऍफ़टी का उपयोग करके हस्तांतरित की जा सकती है / हालाँकि भारत के भीतर नकद आधारित प्रेषण के लिए और भारत-प्रेषण सुविधा योजना के तहत नेपाल के लिए प्रति लेनदेन अधिकतम राशी 50,000/-तक सिमित है /

what are the operating hours of NEFT ?  

NEFT के ऑपरेटिंग घंटे क्या है ?

    RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार,राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर (NEFT)16 दिसम्बर 2019 से 24×7 उपलब्ध है / 10 जुलाई 2017 से एनईऍफ़टी प्रणाली में फंड ट्रांसफर अनुरोधों का निपटारा 30 मिनट में किया जा जाता है/

 What are the benefits of using NEFT ?

NEFT का उपयोग करने के क्या फायदे है   

  • एन ई ऍफ़ टी फंड ट्रांसफर में अन्य तरीको के कई फायदे है –
  • रीमिटर को लाभार्थी को भौतिक चेक या डिमांड ड्राफ्ट भेजने की आवश्यकता नहीं है
  • लाभार्थी को कागज के उपकरण जमा करने के लिए अपने बैंक का दौरा करने की आवश्यकता नही है /
  • लाभार्थी को भौतिक साधनों की हानि /चोरी से आशंकित नहीं होना चाहिए और न ही कागज के साधनों को धोखा देने की सम्भावना है / 
  • लागत प्रभावी
  • SMS या Email द्वारा भेजे गए प्रेषण की क्रेडिट पुष्टि / एन ई ऍफ़ टी
  • रीमिटर इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करके अपने घर /काम के स्थान से प्रेषण शुरू कर सकता है /
  • लाभार्थी के खाते में धनराशि का वास्तविक समय पर सुरक्षित तरीके से हस्तांतरण /

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ