Travel

Secure Your Facebook Account With Following Tips.

 

फेसबुक अकाउंट को हैक होने से बचाए

फेसबुक हैक होना आज के समय मे आम बात हो गयी है, हैक करने के बाद हैकर आपकी  प्रोफाइल का मिस यूज आसानी से कर सकते है आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते की फेसबुक प्रोफाइल हैक होने से आप कितनी मुसीबतों में पड़ सकते है| हैकर्स की वजह से फेसबुक जैसी सोसल नेटवर्किंग साईट पर अकाउंट बनाने से भी कतराते है लेकिन यह बात समझ लीजिये हैकर्स सिर्फ आपकी असावधानी का फायदा उठाते है अगर आप सावधान है तो हैकिंग के चांस बहुत कम है आप छोटी छोटी बातो को ध्यान में रखकर आप फेसबुक को हैकर्स से सुरक्षित रख सकते है|



·       हैकर्स अक्सर फेसबुक पर आकर्षक व लुभावने पोस्ट के बहाने आप तक अपनी पहुच बनाते है जिसमे अधिकतर पोस्ट, फोटो वाले होते है यहाँ यह ध्यान देने की आवश्यकता है किसी भी अनजान पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बचे|

·       यदि फेसबुक वाल पर आपको कोई मेसेज ऐसा दिखाई दे जिस पर आपको संदेह हो तो उस मेसेज पर रिपोर्ट अव्युस पर क्लिक कर दे|

·       फेसबुक अप्लिकेसन यूज करने से पहले यह देख ले की अप्लिकेसन आपने किसी के लिंक से तो नहीं ओपन की है, किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा भेजे गए लिंक से ओपन की गयी पोस्ट आपके लिए नुकसान दायक हो सकती है, इससे बचने के लिए भेजी गयी गयी पोस्ट की प्राथमिकता तय करे की वह पोस्ट आपके लिए अनिवार्य है या नहीं | फेसबुक एप्लीकेशन बनाकर आपकी व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करना बहुत आसान इसीलिए जरा सभल के ही अप्लिकेसन का use करे| यदि कोई व्यक्ति फेसबुक पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी मागता है तो कभी भी भूलकर यह जानकारी उसे दे|

·       अनजान फेसबुक फ्रैंड रिकवेस्ट स्वीकार न करे जब आप फेसबुक पर अपनी स्टेटस अपडेट करते है जिसमे आप अपनी फोटो विडिओ आदि अपलोड करते है तो इस बात का ध्यान रखे की इसे कौन कौन देख सकता है इसकी सेटिंग करने के लिए आप अपनी फेसबुक की प्राईवेसी सेटिंग में जाकर सेटिंग कर सकते है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ